IPL 2023 - जोफ्रा आर्चर ने इंजरी के बाद वापसी करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

आर्चर एक ही मैच खेलकर बाहर हो गए थे
आर्चर एक ही मैच खेलकर बाहर हो गए थे

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इंजरी के बाद अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आर्चर इंजरी की वजह से मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ मुकाबले नहीं खेल पाए हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वो शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेल सकते हैं। इसको लेकर जोफ्रा आर्चर ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अपने आपको फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को चोटिल होने के बावजूद आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ में खरीदा था। चोट के कारण उस सीजन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया। हालांकि, एक मैच बाद ही वह फिर से बाहर हो गए।

इंजरी को लेकर जोफ्रा आर्चर का बयान

आर्चर ने अब अपनी इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर पिछले दो हफ्ते मेरे लिए वैसे नहीं रहे हैं जैसा उम्मीद थी। हालांकि जब आप लंबे समय तक के लिए बाहर रहें तो फिर ऐसी चीजें हो जाती हैं। आपकी बॉडी अचानक 100 प्रतिशत पूरी तरह फिट नहीं हो जाती है। कई बार ऐसा होता है कि चीजें ज्यादा सीरियस लगने लगती हैं जबकि ऐसा होता नहीं है। मुझे नहीं पता कि कौन से मैच तक वापसी कर पाउंगा। हालांकि मैं अपनी तरफ से तो पूरी कोशिश कर रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी भी तेजी से गेंदबाजी करना चाहता हूं लेकिन जब आप अच्छा महसूस करते हैं तभी अच्छी गेंदबाजी भी कर पाते हैं। इसी वजह से मेरा फोकस इस पर रहता है कि मैं अच्छा महसूस करूं।

आपको बता दें कि आर्चर की कमी मुंबई इंडियंस को महसूस हो रही है और टीम चाहेगी कि वो जल्द से जल्द वापसी करें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment