इंग्लैंड और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक इंजरी से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर इस महीने की शुरूआत में इलाज के लिए बेल्जियम गए थे और इसी वजह से वो मुंबई इंडियंस के लिए कई मुकाबले नहीं खेल पाए। बेल्जियम में आर्चर ने अपने स्पेशलिस्ट से मुलाकात की और वहां पर उनकी छोटी सी सर्जरी भी हुई।
जोफ्रा आर्चर ने 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था। हालांकि एक ही मैच खेलने के बाद वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो कई मुकाबलों तक बाहर रहे। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस दौरान जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर एक विकेट लिया। हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से एक बार फिर वो बाहर हो गए।
जोफ्रा आर्चर ने बेल्जियम में जाकर कराया अपना इलाज - सोर्स
वहीं अब उनको लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक जोफ्रा आर्चर जिन मैचों के दौरान नहीं खेले थे उस वक्त वो बेल्जियम गए हुए थे। वहां पर उन्होंने अपनी एक छोटी सी सर्जरी कराई और फिर वापस लौटे।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को चोटिल होने के बावजूद आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ में खरीदा था। चोट के कारण उस सीजन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे और इस साल भी वो लगातार इंजरी का शिकार हो रहे हैं। मुंबई इंडियंस को आर्चर के इंजरी की वजह से दोहरा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण ये सीजन नहीं खेल रहे हैं और आर्चर भी इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से टीम की गेंदबाजी में उतनी धार नहीं रह गई है।