राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल (IPL) 2023 का आगाज किया है। रविवार को खेले गए सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया। टीम ने कप्तान संजू सैमसन (55), यशस्वी जायसवाल (54) और जोस बटलर (54) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। वहीं, इस मैच के बाद एक खास नजारा देखने को मिला है। राजस्थान के बटलर हैदाराबाद के युवा खिलाड़ी सनवीर सिंह को बल्लेबाजी के टिप्स देते हुए दिखाई दिए जिसका वीडियो राजस्थान फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बटलर ने सनवीर को दिए बल्लेबाजी के टिप्स
इस वीडियो में राजस्थान के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर हैदराबाद के युवा खिलाड़ी सनवीर सिंह को कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में जोस बटलर अपने साथी खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल के साथ दिखाई देते हैं। इसके बाद सनवीर सिंह वहां आते हैं और जोस से हाथ मिलाने के बाद कुछ पूछने लगते हैं। इसके बाद जोस भी वहीं रुककर सनवीर को बल्लेबाजी के कुछ टिप्स बताते दिखाई देते हैं। इस तरह की चीजें सिर्फ आईपीएल में ही हो सकती है। जहां एक युवा खिलाड़ी को दिग्गजों से कुछ सिखने को मिलता है।
फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पिच पर जो होता है, पिच पर रहता है। ऐसे पल हमेशा के लिए रहते हैं।"
आपको बता दें कि सनवीर सिंह को हैदाराबद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। सनवीर घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं। वह अब तक 15 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 50.33 के औसत से 151 रन बनाए हैं। उम्मीद है कि उन्हें आईपीएल 2023 में डेब्यू का मौका मिलेगा।