IPL 2023 - जब जोश हेजलवुड गेंदबाजी करेंगे तो अचानक से आपको WTC फाइनल याद आ जाएगा...MI vs RCB मुकाबले को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
जोश हेजलवुड (Photo Credit - IPLT20)
जोश हेजलवुड (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में दोनों टीमों के बीच नई गेंद के सामने एक रोचक जंग होगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जब जोश हेजलवुड के सामने रोहित शर्मा और इशान किशन होंगे तब आपको अचानक WTC फाइनल याद आ जाएगा।

मुंबई और आरसीबी के बीच होने वाले इस मुकाबले में कई बड़े दिग्गज आमने - सामने होंगे। दोनों ही टीमों में कई बड़े नाम मौजूद हैं। मुंबई के पास रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी हैं तो आरसीबी के पास विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हैं।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक मुंबई की तरफ से इशान किशन और रोहित शर्मा ओपन करने के लिए आएंगे और उनके सामने जोश हेजलवुड होंगे और इसे देखकर आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की याद आ जाएगी।

इस मैच से WTC फाइनल वाली फीलिंग आएगी - आकाश चोपड़ा

उन्होंने कहा "एक तरफ इशान किशन और रोहित शर्मा और दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड होंगे। जब जोश हेजलवुड गेंदबाजी करेंगे तो फिर अचानक आपको WTC फाइनल याद आ जाएगा, क्योंकि इशान किशन वहां पर भी होंगे। इशान किशन भले ही WTC फाइनल के प्लेइंग इलेवन में ना खेलें लेकिन वो वहां पर टीम में रहेंगे जरूर। रोहित शर्मा भी होंगे और उनके सामने जोश हेजलवुड होंगे। पिच से भी थोड़ी मदद मिलेगी। ये काफी दिलचस्प मुकाबला होगा।"

आपको बता दें कि इस सीजन अभी तक मुंबई इंडियंस ने 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जीत दर्ज की है और इतने ही मैचों में उन्हें हार मिली है। दूसरी तरफ आरसीबी ने भी 10 में से 5 मैच जीते हैं और इतने ही मैचों में उनकी हार हुई है। दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण रहेगा।

Quick Links

Edited by Nitesh