आईपीएल 2023 (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। राजस्थान की तरफ से खेलने से पहले चहल आरसीबी टीम (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) आरसीबी के इस फैसले से हैरान हैं। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि पता नहीं क्यों आरसीबी ने चहल जैसे बेहतरीन गेंदबाज को रिलीज कर दिया था।
युजवेंद्र चहल की अगर बात करें तो उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए किया था लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता आरसीबी की तरफ से खेलते हुए मिली। उन्होंने बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए काफी विकेट चटकाए और टीम के लिए बड़ा नाम बन गए थे। हालांकि आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उनको रिलीज कर दिया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन के दौरान युजवेंद्र चहल को 6.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया था।
चहल अब पिछले दो सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस सीजन भी वो 11 विकेट चटका चुके हैं। यही वजह है कि केविन पीटरसन ने आरसीबी के फैसले पर हैरानी जताई है कि उन्होंने चहल जैसे गेंदबाज को जाने दिया था।
युजवेंद्र चहल आरसीबी के बड़े मैच विनर थे - केविन पीटरसन
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन ने कहा "आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े गिफ्ट्स में से एक है युजवेंद्र चहल का राजस्थान रॉयल्स टीम में जाना। बिल्कुल भी आइडिया नहीं है कि आरसीबी ने कैसे चहल को जाने दिया। वो हमेशा विकेट चटकाते थे और टीम को गेम में बनाए रखते थे। ये देखकर विश्वास नहीं हो रहा है कि ये खिलाड़ी अब पिंक जर्सी में खेल रहा है। गेंद के साथ वो आरसीबी के सबसे बड़े प्लेयर थे।"