इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला गया, जिसमें घरेलू टीम को 7 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। LSG की यह टूर्नामेंट में तीसरी हार रही। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें हजारों की संख्या में फैंस दोनों टीमों को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे।
इस बीच LSG को सपोर्ट करने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी स्टेडियम में मौजूद रहे और उन्होंने अपनी लाइव परफॉरमेंस के जरिये फैंस को खूब एंटरटेन भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि हाल ही में खेसारी लाल यादव ने LSG टीम के लिए 'आ गये मैदान में .. अब आप सभी के प्यार से छा जाना है पूरे जहां में' नाम का एंथम सांग रिलीज़ किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आज जब लखनऊ की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी, तो खेसारी भी स्टेडियम में पहुंचे और अपनी आवाज के साथ-साथ डांस से भी जलवा बिखेरा।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि मेगा लीग के 16वें चरण में फैंस को मुकाबलों को भोजपुरी कमेंट्री के साथ भी एन्जॉय करने का मौका मिल रहा है और दर्शक इसका काफी लुत्फ उठा रहे हैं। यह पहला मौका है जब आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री का भी दर्शकों को विकल्प मिला है।
रोमांचक मुकाबले में GT ने LSG को दी मात
इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा (47) और कप्तान हार्दिक पांड्या (66) की पारियों की मदद से 6 विकेट खोकर 135 रन बनाये। जवाबी पारी में लखनऊ की ओर से केएल राहुल (68) ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए। आखिरी ओवर में LSG को मैच जीतने के लिए 12 रनों की दरकार थी, लेकिन इस ओवर में टीम चार विकेट खोकर सिर्फ 4 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।