IPL 2023: शाही अंदाज में नजर आए 'किंग कोहली', सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

शाही अंदाज में नजर आएं
शाही अंदाज में नजर आएं 'किंग कोहली (PC: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। आगामी सीजन को लेकर सभी टीमें जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही हैं। ज्यादातर खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ गए हैं। इस बीच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपनी टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) की कैंप में शामिल हो गए हैं। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर विराट की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें 'किंग कोहली' टीम का फ्लैग लिए हुए शाही पोज में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब विराट की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

शाही अंदाज में नजर आए 'किंग कोहली'

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से विराट कोहली का यह फोटो शेयर किया है। विराट इस तस्वीर में टीम के फ्लैग के साथ जबरदस्त पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

आरसीबी ने यह तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अपनी नई पोशाक में विराट कोहली का शाही नजारा, मंच पर आग लगाने के लिए तैयार।"

A regal sight of @imVkohli in his new attire, ready to set the stage on fire. 🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 https://t.co/leS5RY7Jx4

विराट की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आरसीबी फैंस को भी कोहली का यह शाही अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

गौरतलब है कि आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। हालांकि, कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम 2016 सीजन में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदाराबाद के हाथों 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

कोहली ने उस सीजन 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे, जिसमें उन्होंने चार शतक भी जड़े थे, जो आईपीएल में अब तक अटूट रिकॉर्ड हैं। ऐसे में आरसीबी फैंस को उम्मीद है कि इस आईपीएल भी विराट के बल्ले से खूब रन बरसेंगे और टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतेगी। बता दें कि है आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment