IPL 2023, KKR vs RCB: नौवें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

केकेआर को अपनी पहली जीत की तलाश है
केकेआर को अपनी पहली जीत की तलाश है

आईपीएल (IPL 2023) में गुरुवार को नौवां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है। आरसीबी ने जीत के साथ शुरुआत की है। पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुम्बई इंडियंस को पराजित किया था। बेंगलुरु में यह मुकाबला हुआ था। केकेआर को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

आरसीबी में विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी जैसे दिग्गज धाकड़ फॉर्म में हैं। पिछले मैच में उन्होंने अच्छी फॉर्म दर्शाई थी। इस बार भी उनके बल्ले से रन आने की उम्मीद की जानी चाहिए। गेंदबाजी में हर्षल पटेल, सिराज आदि अच्छा कर रहे हैं। केकेआर की टीम को श्रेयस अय्यर के जाने से झटका लगा है। उनकी बैटिंग में अनुभव के आधार पर नजर डालें तो आंद्रे रसेल हैं। युवा खिलाड़ी भी हैं लेकिन सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होगी। गेंदबाजों को भी एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है, तभी टीम वापसी की राह पर आ सकती है।

संभावित एकादश

Kolkata Knight Riders

नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, मंदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती।

Royal Challengers Bangalore

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और आकाश दीप।

पिच और मौसम की जानकारी

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तेज गेंदबाजों के लिए मदद हो सकती है लेकिन ओस के समय बैटिंग आसान रहेगी। 180 का स्कोर पहले खेलते हुए करना होगा। टॉस जीतकर गेंदबाजी की जा सकती है। मौसम साफ रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसका टॉस 7 बजे होगा। टीवी पर मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन