आईपीएल 2023 का कारवां एक बार फिर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहुंच गया है। शुक्रवार को केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला खेला जाएगा। पिछले मैच में केकेआर ने गुजरात टाइटंस को पराजित किया था। रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्के हर किसी को याद है। रिंकू ने अंतिम ओवर की आखिरी पांचों गेंदों को स्टैंड्स में पहुंचाकर केकेआर को जीत दिलाई थी। बड़े स्कोर के बाद भी केकेआर ने बेहतरीन जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार भी केकेआर से कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए दो अंक पॉइंट्स टेबल में शामिल किए। पिछले मैच में जीत के कारण हैदराबाद के हौसले भी बुलन्द होंगे। केकेआर ने 3 मैचों में 4 अंक हासिल करते हुए तालिका में चौथा स्थान हासिल किया है। मेजबान टीम का प्रयास यही रहेगा कि इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स की संख्या में वृद्धि की जाए।
संभावित एकादश
KKR
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
SRH
मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।
पिच और मौसम की जानकारी
ईडन गार्डन्स में मौसम शाम तक ठीक हो जाएगा। दिन में गर्मी रहेगी। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जा सकता है। पिच से बल्लेबाजों के लिए मदद रहेगी। पहले खेलकर 180 का स्कोर बनाने के बारे में सोचना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस का समय 7 बजे रहेगा। टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल पर जियो सिनेमा पर मैच का प्रसारण होगा।