आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राहुल आईपीएल में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की 105वीं पारी में 4000 रन पूरे किये, जबकि गेल ने 112 पारियां इस आंकड़े को पूरा करने के लिए ली थी। राहुल को 4000 रन पूरे करने के लिए इस मुकाबले से पहले 30 रनों की दरकार थी, जो उन्होंने आसानी के साथ पूरे कर लिए और वह अब सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 114 पारियों में 4000 रन पूरे किये थे। वहीं विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने क्रमशः 128 और 131 पारियां ली थी।
बता दें कि केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। उनसे आगे क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 75 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं बतौर भारतीय बल्लेबाज राहुल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल ने यह रिकॉर्ड 2020 में अपने नाम किया था, जो पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 63 पारियों में 2000 रन बनाये थे।
कप्तान के रूप में 2000 रन भी किये पूरे
आईपीएल में कप्तान के तौर पर केएल राहुल का यह चौथा सीजन है और उन्होंने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स के साथ कप्तानी के सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने दो सीजन पंजाब फ्रेंचाइजी की कमान संभाली और 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बने। बतौर कप्तान राहुल ने अब तक 47 मैचों में 2000 से अधिक रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 15 अर्धशतक भी जड़े हैं ।