लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शनिवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 68 रन की उम्दा पारी खेली और एक विशेष उपलब्धि हासिल की। केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ने टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
केएल राहुल ने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। राहुल पहले भारतीय हैं, जिन्होंने 200 से कम पारियों में 7000 रन पूरे किए। राहुल ने केवल 197 पारियों में 7000 रन का आंकड़ा पार किया। विराट कोहली ने 212 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 246 पारियों में इस आंकड़े को पार करके तीसरे स्थान पर काबिज हैं। सुरेश रैना (251 पारी), रोहित शर्मा (258 पारी) और रॉबिन उथप्पा (271 पारी) क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।
वैसे, राहुल टी20 क्रिकेट में दुनिया में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 187 पारियों में 7000 रन पूरे किये थे। वहीं वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (192 पारी) दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
बहरहाल, मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बना सकी।
वैसे, केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 116 मैचों में 47.17 की औसत और 134.55 के स्ट्राइक रेट से 4151 रन बनाए हैं। राहुल ने अपने आईपीएल करियर में चार शतक जमाए हैं और 2020 सीजन में ऑरेंज कैप भी जीती थी।