लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में आखिरी गेंद पर मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये चिन्नास्वामी का मैदान है और यहीं पर सबसे ज्यादा मैच आखिरी गेंद पर फिनिश होते हैं। केएल राहुल ने इसके अलावा अपने लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार पारियां खेलीं।
इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ रन बनाए। स्टोइनिस ने सिर्फ 30 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रन बनाए और निकोलस पूरन ने इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर ये कारनामा किया। उन्होंने कुल 19 गेंदें खेली और 4 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 62 रनों की पारी खेली। इस तरह से टीम ने आखिरी ओवर में जाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
केएल राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की तारीफ की
मैच के बाद केएल राहुल काफी खुश नजर आए और कहा कि जिस पोजिशन में हम थे वहां से जीत हासिल करना काफी शानदार है। उन्होंने कहा,
अविश्वसनीय। ये एकमात्र वेन्यू है जहां पर इतने ज्यादा मैच आखिरी गेंद पर फिनिश होते हैं। जिस पोजिशन में हम थे, वहां से मैच जीतना काफी शानदार है। हमें तेजी से रन बनाने थे लेकिन शुरूआत में गेंद स्विंग हुई और इसी वजह से 2-3 विकेट जल्दी गिर गए और दबाव हमारे ऊपर आ गया। हमें आज ये जीत इसलिए मिली क्योंकि लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैं आखिर तक टिके रहना चाहता था। हालांकि निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। आयुष बदोनी भी काफी अहम योगदान दे रहे हैं।