लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमने इस पिच के लिहाज से कुछ रन कम बनाए। केएल राहुल के मुताबिक कई खिलाड़ी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर आउट हो गए और अगर वो गेंदें बाउंड्री के बाहर चली जातीं तो फिर पर्याप्त रन बन जाते।
लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159/8 का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में ही आठ विकेट खोकर इस टार्गेट को अपने नाम कर लिया। मुकाबला आखिरी ओवर तक गया लेकिन इसके बावजूद पंजाब ने जीत हासिल कर ली। इस तरह पंजाब ने अपने पिछले दो मुकाबलों में मिली हार के बाद, जीत की राह पर वापसी की।
हमने बैटिंग में 10 रन कम बनाए - केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के मुताबिक उनकी टीम बल्लेबाजी में रन कम बना पाई और यही वजह रही कि हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद उन्होंने कहा,
हमने लगभग 10 रन कम बनाए। ओस भी आ गई थी और इसी वजह से बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई। हमने गेंदबाजी अच्छी नहीं की। जब आप एक नई पिच पर खेल रहे होते हैं तो फिर पहले के मुकाबलों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। अगर कुछ खिलाड़ी चल जाते जैसे काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था तो फिर हम 180-190 के स्कोर तक पहुंच जाते। हालांकि दुर्भाग्य से आज कुछ बल्लेबाज बाउंड्री लाइन पर आउट हो गए। अगर ऐसा नहीं होता तो फिर हम और बड़ा स्कोर बना सकते थे।