रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल काफी तेजी से रन बना सकते हैं क्योंकि क्विंटन डी कॉक के आने के बाद अब टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो गई है।
आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 10 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक वो जीते हैं और एक मुकाबला वो हारे हैं। उन्हें अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और एक मुकाबला वो हारे हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में जबरदस्त जीत दर्ज की थी।
केएल राहुल की अगर बात करें तो अभी तक किसी भी मैच में वो विस्फोटक पारी नहीं खेल पाए हैं और इस मैच में उनसे इस तरह के पारी की उम्मीद होगी। वो कई सीजन तक आरसीबी का भी हिस्सा रहे थे और चिन्नास्वामी में काफी मुकाबले खेले थे। इसी वजह से उन्हें इस ग्राउंड के बारे में अच्छी तरह से पता होगा और इसका फायदा वो उठा सकते हैं।
केएल राहुल तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री के मुताबिक केएल राहुल ताबड़तोड़ तरीके से खेलने की कोशिश करेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से केएल राहुल बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे लेकिन वो तेजी से रन बनाना चाहेंगे। काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और अब क्विंटन डी कॉक भी आ गए हैं। लखनऊ की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है और इसी वजह से केएल राहुल चांस ले सकते हैं।