आईपीएल (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PKBS) के लिए एक राहत भरी खबर आई है। पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर लियाम लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone) ने आईपीएल में अपनी वापसी को लेकर बड़ी अपडेट दी है। सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी ने बताया है कि वो जल्द ही आईपीएल खेलने के लिए भारत आ रहे हैं।
29 वर्षीय खिलाड़ी घुटने की चोट के कारण पिछले 4 महीने से सभी प्रकार की क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। लिविंगस्टोन अंतिम बार दिसंबर में पाकिस्तान दौरे पर खेलते नजर आये थे।
9 अप्रैल को, लंकाशायर के काउंटी चैंपियनशिप मैच की कवरेज के दौरान, लिविंगस्टोन ने बताया कि उन्होंने कुछ इंजेक्शन लगवाए हैं ताकि वे फिर से खेलना शुरू कर सकें। इसके अलावा, उन्होंने पंजाब फ्रेंचाइजी के फैंस को बताया कि वे जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट दिया और जल्द वापसी की बात की।
लिविंगस्टोन ने अपने ट्वीट में लिखा,
ये कुछ महीने मुश्किल और लंम्बे थे, मगर अब काम पर लौटने का वक्त आ गया है, जल्द मिलता हूं।
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब किंग्स की आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जवाब आया,
एक मुश्किल दिन के बाद इस ट्वीट ने हमारे मनोबल को बढ़ा दिया। जल्द ही फिर मुलाकात होगी।
बता दें कि 2022 की मेगा-ऑक्शन में पंजाब फ्रेंचाइजी ने लिविंगस्टोन की सेवाओं के लिए उन्हें 11.50 करोड़ की भारी भरकम रकम दी थी। पिछले सीजन इस ऑलराउंडर ने 14 मुकाबलों में कुल 437 रन बनाए थे, जिनमें चार अर्धशतक भी शामिल थे। अब तक पंजाब किंंग्स ने तीन मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा। शिखर धवन की टीम अब 13 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी और इस मुकाबले से पहले लिविंगस्टोन टीम के साथ जुड़ सकते हैं। हालाँकि, देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है या नहीं।