आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। दो सप्ताह के भीतर कई रोमांचकारी मुकाबले देखने को मिले, जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। मगर इस बीच भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल की आलोचना करते हुए अपना एक कॉलम लिखा है।
गावस्कर ने स्पोर्ट्स्टार मैगजीन के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा कि आईपीएल इस सीजन अपने उद्देश्य पर खरा नहीं उतरा है। आईपीएल का उद्देश्य है- जहां प्रतिभा का अवसर से मिलन हो। गावस्कर का मानना है कि इस सीजन में खेल के सभी विभागों में कई बेहतरीन प्रतिभाएं हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है। गावस्कर ने साथ ही उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
महान बल्लेबाज ने अपने कॉलम में लिखा, 'जब तक कुछ छुपी हुई प्रतिभाएं सामने नहीं आएंगी। तेज गेंदबाजी विभाग, ओपनिंग और स्पिन विभाग में किसी युवा प्रतिभा की खोज नहीं हो सकेगी।'
यही नहीं, सुनील गावस्कर इस साल बल्लेबाजों के प्रदर्शन से भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो इस सीजन में बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं जो स्मार्ट क्रिकेट खेलने के बजाय बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश में जुटे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि गेंदबाज को कुछ मिश्रण की जरुरत है और उसका बल्लेबाज के साथ लड़ाई में जीतना लगभग पक्का है।
सुनील गावस्कर को स्पिनर्स का रवैया भी पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि स्पिनर्स गेंद को फ्लाइट नहीं करा रहे हैं, वो बस मध्यम तेज गेंदबाजों की तरह अपनी गति में बदलाव कर रहे हैं।
गावस्कर ने कॉलम में लिखा, 'गेंदबाजी विभाग में काफी प्रतिभाएं हैं। यह समझा जा सकता है कि टी20 प्रारूप में गेंदबाजों पर ज्यादा प्रहार होता है, लेकिन यहां योजना और सोच की कमी नजर आती है। स्पिनर्स अब फ्लाइट नहीं दे रहे हैं। वो मध्यम तेज गेंदबाजों की तरह फ्लैट गेंद डाल रहे हैं और बल्लेबाजों को यही चाहिए।'