केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को आईपीएल (IPL) 2023 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR vs LSG) को 10 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 155 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 144 रन ही बना सकी। एक समय राजस्थान की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन आखिर में लखनऊ के गेंदबाजों ने राजस्थान से जीत छीन ली। यह लखनऊ की इस सीजन चौथी जीत है। वहीं, इस मैच के बाद लखनऊ के खिलाड़ियों ने जीत का जमकर जश्न मनाया। लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लखनऊ के खिलाड़ी राजस्थान पर जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कप्तान केएल राहुल, मेंटर गौतम गंभीर और टीम के सभी खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में लखनऊ की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक और प्लेयर ऑफ द मैच मार्कस स्टोइनिस केक कट करते नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि नवीन उल हक ने राजस्थान के खिलाफ काफी कसी हुई गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए। हालांकि, वे विकेट लेने में असफल रहे। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए और बल्ले से 21 रनों की पारी भी खेली।लखनऊ सुपर जायंट्स ने दी राजस्थान रॉयल्स को मातवहीं, इस मुकाबले की बात करें तो काइल मेयर्स (51) और केएल राहुल (39) की पारी के दम लखनऊ ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई। एक समय राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाए 87 रन बना लिए थे और ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम आसानी से यह मैच जीत लेगी। लेकिन फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और टीम मैच में पीछे होते चली गई। राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी, लेकिन वह सिर्फ 8 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए आवेश खान ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।