IPL 2023 - उम्मीद है अब उन्हें दर्द नहीं हो रहा होगा...जोफ्रा आर्चर की वापसी के बाद आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
जोफ्रा आर्चर ने इंजरी के बाद वापसी की है
जोफ्रा आर्चर ने इंजरी के बाद वापसी की है

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच मार्क बाउचर ने इंजरी से वापसी के बाद जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के परफॉर्मेंस पर खुशी जताई है। जोफ्रा आर्चर भले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में काफी महंगे साबित हुए हों लेकिन उन्होंने जिस पेस के साथ बॉलिंग की उससे मार्क बाउचर काफी खुश हैं।

जोफ्रा आर्चर ने 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में अपना डेब्यू किया था। हालांकि एक ही मैच खेलने के बाद वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए। इसके बाद वो कई मुकाबलों तक बाहर रहे। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस दौरान जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर एक विकेट लिया।

मार्क बाउचर ने जोफ्रा आर्चर के अगले मैच में भी खेलने की जताई उम्मीद

मार्क बाउचर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोफ्रा आर्चर के फिटनेस और परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मुझे लगा कि जोफ्रा आर्चर ने काफी अच्छी पेस के साथ बॉलिंग की। उन्होंने कई बेहतरीन यॉर्कर गेंदें डाली। बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छी थी और इसी वजह से हमें पता था कि यहां पर गेंदबाजी आसान नहीं रहने वाली है। उम्मीद है कि कल वो दर्द महसूस नहीं करेंगे और अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। जोफ्रा आर्चर जब फुल पेस के साथ गेंदबाजी करते हैं तो फिर उसे देखना हमेशा ही काफी अच्छा होता है।"

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को चोटिल होने के बावजूद आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ में खरीदा था। चोट के कारण उस सीजन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे और इस साल भी वो लगातार इंजरी का शिकार हो रहे हैं। हालांकि अब मुंबई इंडियंस की टीम उम्मीद करेगी कि वो पूरी तरह फिट रहें और लगातार मुकाबले खेलें।

Quick Links

Edited by Nitesh