मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल 2023 (IPL) में टाइटल जीतने का सपना टूट गया है। टीम को दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। वहीं टीम को मिली इस हार के बाद कोच मार्क बाउचर ने माना कि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे बेहतरीन गेंदबाजों के ना होने से काफी असर पड़ा। उन्होंने कहा कि इन दो प्लेयर्स के इंजरी की वजह से टीम में एक बड़ा गैप खाली हो गया।
जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। इस सीजन उन्होंने वापसी जरूर की लेकिन इंजरी की वजह से अंदर-बाहर होते रहे। वहीं मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका तब लगा जब टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऐसे में दो दिग्गज गेंदबाज मुंबई की टीम से बाहर हो गए।
जोफ्रा आर्चर और बुमराह की कमी हमें खली - मार्क बाउचर
मार्क बाउचर के मुताबिक इन गेंदबाजों के जाने से काफी बड़ा गैप टीम में आ गया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "आप देख सकते हैं कि बुमराह और जोफ्रा आर्चर उपलब्ध नहीं थे। ये दोनों बेहतरीन गेंदबाज हैं। अगर आप अपने इस तरह के प्लेयर्स को खो देते हैं तो फिर एक बहुत बड़ा गैप आ जाता है। मैं किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगा रहा लेकिन खेल में इंजरी होती रहती है और आपको इससे डील करना पड़ता है।"
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर सिमट गई।