आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 8 अप्रैल को अपना दूसरा मुकाबला खेला जिसमें उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) नहीं खेले थे। टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्होंने एहतियात के तौर पर आर्चर को आराम दिया है और कोई गंभीर समस्या नहीं है। हालाँकि, टीम के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने मुंबई की हार के बाद खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों आर्चर इस मुकाबले में नहीं खेले। उन्होंने जानकारी दी कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को हल्का निगल हुआ था और मेडिकल टीम कार्य कर रही है।
मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को चोटिल होने के बावजूद आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ में खरीदा था। चोट के कारण उस सीजन में वह एक भी मैच नहीं खेल पाए लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया। हालाँकि, एक मैच बाद ही वह फिर से बाहर हो गए और अब उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
उम्मीद है कि वह चयन के लिए जल्दी उपलब्ध होंगे - मार्क बाउचर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्क बाउचर ने जानकारी दी थी कि जोफ्रा आर्चर को निगल हुआ है और मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है। बाउचर ने उम्मीद जताई कि यह इंग्लिश गेंदबाज जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा,
उन्हें (आर्चर) हल्का निगल हुआ है और हमारे पास उनकी देखभाल करने वाली शानदार मेडिकल टीम है। वह निश्चित रूप से हमारे लिए भी एक बड़े खिलाड़ी हैं, इसलिए उम्मीद है, वे जल्द ही उन्हें फिट घोषित करेंगे। हम हमेशा खिलाड़ी की देखभाल करेंगे, इसलिए अगर वह गेम के लिए तैयार नहीं है, तो हम उसकी भी देखभाल करेंगे। लेकिन हम इस समय अपनी टीम से मेडिकल एडवाइस का पालन कर रहे हैं। तो हां, उम्मीद है कि वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध हो जायेंगे।