आईपीएल (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और आरसीबी (RCB) मंगलवार को 54वें मैच में आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में आरसीबी ने मुंबई को हराया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस बदला लेना चाहेगी। हालांकि इसके लिए उनको सामूहिक प्रयास करना होगा। आरसीबी इस समय अंक तालिका में 5 जीत के साथ छठे और मुंबई भी 5 जीत के साथ आठवें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच कड़ा मैच हो सकता है।
आरसीबी के लिए इस सीजन अब तक फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली का बल्ला चला है। अन्य बल्लेबाजों के रन अभी तक देखने को नहीं मिले हैं। मुंबई के लिए रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप रहे हैं। उनके बल्ले से रन आने से टीम के अन्य बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव हटेगा। कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और टिम डेविड ने अच्छी बैटिंग की है। दोनों टीमों में कड़ी टक्कर हो सकती है।
संभावित एकादश
Mumbai Indians
इशान किशन, कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान
Royal Challengers Bangalore
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/अनुज रावत, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
पिच और मौसम की जानकारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी। पिछले मैच में भी ऐसा देखा गया था। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जा सकता है। बाद में पिच और अच्छी होगी। मौसम को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। पहली गेंद 7 बजकर 30 मिनट पर डाली जाएगी। टीवी पर यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर देखा जा सकेगा।