IPL 2023 में इंपैक्‍ट प्‍लेयर नियम के बारे में आरसीबी के क्रिकेट निदेशक ने दिया चौंकाने वाला बयान

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने इंपैक्‍ट प्‍लेयर नियम को अपना पसंदीदा नहीं बताया
आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने इंपैक्‍ट प्‍लेयर नियम को अपना पसंदीदा नहीं बताया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस्‍तेमाल हो रहे इंपैक्‍ट प्‍लेयर नियम (Impact Player Rule) के खिलाफ बयान देकर चौंका दिया है। हेसन का मानना है कि इस नियम के कारण स्‍थानीय ऑलराउंडर्स खेल से बाहर हो गए हैं और भूमिका के लिए उन्‍हें तैयार करना मुश्किल हो गया है।

बता दें कि इंपैक्‍ट प्‍लेयर नियम पर क्रिकेट विशेषज्ञों और क्रिकेटर्स की मिश्रित प्रतिक्रियाएं जानने को मिली हैं। इसके कई लाभ और नुकसान बताए गए हैं। आईपीएल 2023 में कुछ कप्‍तानों को यह नियम काफी उलझन भरा नजर आ रहा है। इस सप्‍ताह की शुरुआत में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने कहा था कि यह टीमों पर निर्भर करेगा कि वो किस तरह इसका उपयोग करते हैं।

न्‍यूजीलैंड के पूर्व हेड कोच माइक हेसन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि वो इंपैक्‍ट प्‍लेयर नियम से प्रभावित नहीं हैं क्‍योंकि इससे ऑलराउंडर्स खेल से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, हेसन का मानना है कि इस नियम ने कई मुकाबले करीबी अंतर से खत्‍म करने में योगदान दिया।

माइक हेसन ने कहा, 'निजी तौर पर मैं इसका बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। मेरे ख्‍याल से इसने भारतीय ऑलराउंडर्स को खेल से बाहर कर दिया है। हमारे स्‍क्‍वाड ने ऑलराउंडर्स पर काफी समय बिताया था। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं नियमों को लेकर पारंपरिक हूं, लेकिन मेरे ख्‍याल से बदलाव के लिए अच्‍छा कारण होने की जरुरत है। अगर आप ऑलराउंडर्स को विकसित कर रहे हैं तो कुछ लोग नंबर-5 पर नहीं खेलना शुरू करेंगे और गेंदबाजी में चार ओवर नहीं कर सकेंगे। आपको उन्‍हें भूमिका में ढालना होगा। मेरे ख्‍याल से यह थोड़ा मुश्किल हो गया है।'

हेसन ने आगे कहा, 'इसके सकारात्‍मक पक्ष को देखें तो मेरे ख्‍याल से इससे काफी मुकाबले करीबी अंतर से समाप्‍त हुए। अगर आपने पहले पावरप्‍ले में तीन विकेट लिए तो बीच के ओवर्स में आपको पारी संभालनी होती थी। अब वो आप पर हावी होकर खेलते हैं।'

यह पूछने पर कि वानिन्दु हसरंगा को किसी समय बल्‍लेबाजी में ऊपर भेजा जाएगा तो हेसन ने जवाब दिया, 'बिलकुल। वानिन्दु की अच्‍छी बात यह है कि वो ऑलराउंडर है। मेरे ख्‍याल से इंपैक्‍ट खिलाड़ी का मतलब है कि सभी टीमों के पास अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज हो तो उसने अब तक उसकी सीमाओं को सीमित कर रखा है। मगर इसका मतलब यह नहीं कि उन्‍हें पहले नहीं भेजा जा सकता।'

हसरंगा ने आईपीएल में 12 पारियों में बल्‍लेबाजी की और उनका स्‍ट्राइक रेट 89.66 का रहा है और उनके बल्ले से 52 रन आये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications