आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) केकेआर (KKR) के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह से स्पिन के खिलाफ आउट हुए उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जरूर इस मैच को देख रहे होंगे और अगले मैच में जब उनका सामना आरसीबी की टीम के साथ होगा तो वो कोहली को स्पिनर्स के सामने फंसाने की कोशिश करेंगे।
विराट कोहली केकेआर के खिलाफ मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वो 18 गेंद पर 21 रन बनाकर सुनील नारेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। टीम को इस मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
मोहम्मद कैफ के मुताबिक स्पिन विराट कोहली के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है क्योंकि वो टेस्ट और वनडे के अलावा आईपीएल में भी स्पिनर्स के सामने फंस रहे हैं और गौतम गंभीर जरूर उनके खिलाफ एक खास प्लानिंग के तहत उतर सकते हैं।
विराट कोहली को स्पिनर्स के खिलाफ दिक्कतें आ रही हैं - मोहम्मद कैफ
कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "विराट कोहली को स्पिन के खिलाफ क्या हुआ ? वो टेस्ट मैचों और वनडे में स्पिन के खिलाफ आउट हो रहे हैं और यहां भी स्पिन के खिलाफ आउट हो गए। ये एक चिंता का विषय बन गया है और गौतम गंभीर इस मैच को देख रहे होंगे। आरसीबी का अगला मैच लखनऊ के खिलाफ है। ये बात बिल्कुल क्लियर है कि वो हवा में गेंद को पिक नहीं कर पा रहे हैं। वो लेग साइड में खेलना चाह रहे थे और बैट और पैड के बीच काफी लंबा गैप था। गेंद बल्ले के करीब भी नहीं थी। उन्होंने बल्ले का मुंह बंद कर दिया। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और ये भी उनकी वीकनेस है।"