रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैदान पर काफी भावुक हो जाते हैं और कई बार साथी खिलाड़ियों पर ही गुस्सा कर बैठते हैं। कुछ ऐसा ही रविवार को राजस्थान रॉयल (RR) के खिलाफ मैच के दौरान भी देखने को मिला, जिसमें वह महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) पर एक थ्रो को लेकर भड़क गए और कुछ अपशब्द भी कहे। हालाँकि, मैच के बाद सिराज ने कहा कि उन्होंने लोमरोर से माफी मांग ली है।
आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में आरसीबी ने आरआर को 7 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए बैंगलोर की टीम ने फाफ डू प्लेसी के 62 और ग्लेन मैक्सवेल के 77 रनों की बदौलत 189/9 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 182/6 का ही स्कोर बना पाई।
राजस्थान की पारी के दौरान 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर ध्रुव जुरेल ने सामने की तरफ शॉट खेला और रिस्क लेकर दो रन भागने का प्रयास किया। महिपाल लोमरोर ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर थ्रो फेंका लेकिन सिराज गेंद को से पकड़ नहीं पाए और फिर गेंद बेल्स गिरने से पहले उनके हाथ से छिटक गई। इस पर वह काफी भड़क गए और लोमरोर को गुस्से में कुछ कहते नजर आये।
हालांकि, आरसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए पोस्ट मैच वीडियो में, तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने लोमरोर से माफी मांगी थी। वीडियो में सिराज ने कहा,
मैं बहुत गुस्से में हूँ। क्षमा करें। मैं उनसे पहले भी दो बार माफी मांग चुका हूं। मैं मैदान के बाहर आक्रामकता नहीं दिखाता। मैच के बाद सब शांत हो जाता है।
वहीं, जवाब में लोमरोर ने कहा,
ठीक है सिराज भाई। इस तरह के बड़े मैचों में इस तरह की छोटी-छोटी चीजें होती रहती हैं।
बता दें कि आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की और सात मैचों में आठ अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुँच गई है। टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं।