IPL 2023: RCB vs KKR मुकाबले से पहले शार्दुल ठाकुर से मिले मोहम्मद सिराज, देखें वीडियो

RCB vs KKR मैच से पहले मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की हुई मुलाकात (PC: KKR Instagram)
RCB vs KKR मैच से पहले मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की हुई मुलाकात (PC: KKR Instagram)

आईपीएल (IPL) 2023 के 36वें मुकाबले में आज (26 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (RCB vs KKR) बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ आरसीबी की टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो दूसरी तरफ कोलकाता की टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कोलकाता की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं आरसीबी की टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी।

मैच से पहले मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की हुई मुलाकात

इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें केकेआर के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज साथ में नजर आ रहे हैं। मैच से पहले मैदान पर दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आए।

फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पुराने दोस्तों से मिलना, हमेशा स्पेशल होता है।"

बता दें कि आईपीएल में मोहम्मद सिराज ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। सिराज अब तक खेले 7 मुकाबलों में 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं।

गौरतलब है कि केकेआर की टीम को अब तक खेले 7 मैचों में से 2 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता की टीम फिलहाल 4 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। वहीं, आरसीबी की टीम 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है। बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था और शानदार फॉर्म में है। ऐसे में आरसीबी अपने होम ग्राउंड में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar