इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 24वें मैच में आज (17 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं, इस मैच से पहले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का प्रैक्टिस के दौरान रौद्र रूप दिखने को मिला। उन्होंने रविवार को आरसीबी के गढ़ में प्रैक्टिस के दौरान दमदार शॉट खेलकर अपनी पावर हिटिंग का नजारा पेश किया।
धोनी ने प्रैक्टिस सेशन में लगाए जबरदस्त शॉट्स
सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कप्तान एमएस धोनी के बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धोनी आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान धोनी अपने बल्ले से जबरदस्त शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं।
सीएसके ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''आरसीबी... बेंगलुरु...थाला..!''
वहीं, धोनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को देख आरसीबी के खिलाफ धोनी के बल्ले से फिर से बड़े शॉट्स निकलने की उम्मीद जता रहे हैं।
बता दें कि धोनी आरसीबी के खिलाफ आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 को मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 34 मैचों में 849 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 46 छक्के जड़े हैं। धोनी मौजूदा सीजन में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक अपनी तीन पारियों में 58 रन और 6 गगनचुंबी छक्के जड़ चुके हैं।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अब तक चार मैचों में से दो जीते और दो हारे हैं। सीएसके को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 रन से हार झेलनी पड़ी थी। धोनी की टीम फिलहाल चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। ऐसे में सीएसके टीम आरसीबी के खिलाफ मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।