IPL 2023 : इशान किशन के धुआंधार अर्धशतक से मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत, सूर्यकुमार ने भी लगाई KKR के गेंदबाजों की क्लास 

इशान किशन ने आक्रामक अर्धशतक लगाया
इशान किशन ने आक्रामक अर्धशतक लगाया

मुंबई में खेले गए IPL 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 185/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 186/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। मुंबई के लिए इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तेजतर्रार पारियां खेली। केकेआर की हार के बावजूद वेंकटेश अय्यर को शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। एन जगदीसन बिना खाता खोले आउट हो गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये वेंकटेश अय्यर ने तेजी से रन बटोरे और रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ मिलकर स्कोर को 57 तक पहुँचाया। गुरबाज 8 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नितीश राणा का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने 13 और रिंकू सिंह 18 रनों की पारी खेली। एक छोर से विकेट जरूर गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से अय्यर का धमाका जारी था। उन्होंने जबरदस्त पारी खेली और 49 गेंदों में शतक पूरा किया और केकेआर के लिए 15 सालों में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 51 गेंदों में छह चौके और नौ छक्के की मदद से 104 रन बनाये। आखिर में आंद्रे रसेल ने भी 11 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की तरफ से ऋतिक शौक़ीन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को इशान किशन ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये रोहित शर्मा के साथ तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 4.5 ओवर में 65 रन जड़ दिए। रोहित को 20 के निजी स्कोर पर आउट कर सुयश शर्मा ने इस साझेदारी को तोड़ा। इशान ने रनों की गति धीमी नहीं होने दी और तेजी से रन बनाते हुए 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 25 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक रूख अपनाया और तिलक वर्मा (30) के साथ मिलकर सिर्फ 38 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी कर डाली। सूर्यकुमार मैच फिनिश नहीं कर पाए और 25 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। नेहाल वढेरा भी 6 रन बनाकर चलते बने। टिम डेविड ने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर अपनी टीम के लिए मैच खत्म किया। केकेआर के लिए सुयश शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment