IPL 2023 : मुंबई इंडियंस की टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी, पंजाब किंग्स की पहले बल्लेबाजी 

रोहित शर्मा ने टॉस जीता
रोहित शर्मा ने टॉस जीता

IPL 2023 में आज के दूसरे मुकाबले में मुंबई का सामना पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) से वानखेड़े स्टेडियम में होना है। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का मौका दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। कुछ जीत दर्ज करना वास्तव में अच्छा है, जीतना हमेशा अच्छा होता है और माहौल अच्छा होता है लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है। चोटों की समस्या रही है लेकिन जोफ्रा वापस आ गया है और यही एकमात्र बदलाव है। वानखेड़े बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, उम्मीद है कि हम उन्हें कम स्कोर पर रोकेंगे और बाद में इसका पीछा करेंगे।

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कहा कि बैक टू बैक गेम और इसके बारे में सोचने के लिए ज्यादा समय नहीं। शिखर ठीक हो रहे हैं और उन्हें जल्द ही वापसी करनी चाहिए। दूसरों के लिए अच्छा मौका है और हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं। हमारे लिए कई करीबी मैच रहे। हमने भी गेंदबाजी की होती, यही ट्रेंड है लेकिन उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। एक अच्छा पावरप्ले करें और फिर इसे वहां से ले जाएं।

IPL 2023 के 31वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), अथर्व तायडे, प्रभसिमरण सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment