IPL 2023 : मुंबई इंडियंस की पहले फील्डिंग, सनराइज़र्स हैदराबाद में तूफानी तेज गेंदबाज की वापसी 

टॉस के दौरान रोहित शर्मा
टॉस के दौरान रोहित शर्मा

IPL 2023 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। पहले गेंदबाजी के फैसले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पीछा करने जा रहे हैं, पिच का नेचर और यह थोड़ा सूखा भी है। जो भी होना है वह पहली पारी में होगा। हम सिर्फ मैच जीतना चाहते हैं और यह नहीं सोचना चाहते कि इसे कैसे करना है। जीतने से हमें मौका मिलता है। बहुत आगे नहीं देख रहा है। हमने टीम मीटिंग में बात की है कि क्या करना है। हमने पहले भी दोपहर का मैच खेला है। हम जानते हैं कि यहां की पिच और हालात क्या हैं। आपको जीतने के लिए सिर्फ अच्छा खेलने की जरूरत है। मुंबई इंडियंस ने ऋतिक शौक़ीन की जगह कुमार कार्तिकेय को मौका मिला है।

Ad

वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि हम मजबूती से टूर्नामेंट खत्म करना चाहेंगे। निश्चित तौर पर उस तरह का अभियान नहीं गया, जैसा हम चाहते थे। टीम और कुछ खिलाड़ियों के लिए एक और अवसर। कुछ बदलाव हुए हैं। हमारे लिए रोमांचक बदलाव। हाई स्कोरिंग वेन्यू, यह बल्लेबाजों के लिए अच्छा समय होना चाहिए क्योंकि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। सनराइज़र्स हैदराबाद की प्लेइंग XI में उमरान मलिक की वापसी हुई है।

IPL 2023 के 69वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ , कुमार कार्तिकेय, आकाश मढ़वाल

सनराइज़र्स हैदराबाद : एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विव्रान्त शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications