IPL 2023 में अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (MI) को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी टॉम मूडी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मूडी ने मुंबई के स्क्वाड पर सवाल उठाया और बताया कि उनकी प्लेइंग 11 में बहुत सारी कमियां हैं।
मू़डी ने कहा,
मैं MI के लिए चिंतित हूँ, क्योंकि मैंने आईपीएल की शुरुआत से पहले ही कहा था कि वे फाइनल के नजदीक नहीं होंगे। मुझे लगता है कि उनकी टीम में बहुत सी खामियां हैं, और उनके स्क्वाड में संतुलन नहीं है। उनके पास घरेलू गेंदबाजी की गहराई और अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी की गहराई नहीं है। मुंबई के पास कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, ट्रिस्टियन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे प्रतिभाशाली विदेशी खिलाड़ी हैं, लेकिन वे इस स्तर पर अब भी बहुत युवा हैं।
पहले मैच में हार का सिलसिला जारी
रविवार को खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसमें तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में आरसीबी की टीम ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी और पूर्व कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों की मदद से केवल 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। फाफ डू प्लेसी ने जहां 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 73 रन बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने 6 चौके और 5 छक्के जड़कर 49 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। इस हार के साथ ही मुंबई का 2013 से लगातार सीजन का पहला मैच हारने का ट्रेंड जारी है।