IPL 2023 : वॉशिंगटन सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाने को लेकर SRH पर भड़के मुरली कार्तिक, दी तीखी प्रतिक्रिया

SRH की टीम के साथ वाशिंगटन सुंदर
SRH की टीम के साथ वॉशिंगटन सुंदर

पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल (IPL 2023) के अपने शेष मैचों में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए। कार्तिक ने राय दी है कि इस ऑलराउंडर को हैदराबाद की अंतिम ग्यारह में शामिल करना ही चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया है कि हैदराबाद को सुंदर को सिर्फ एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में नहींं लाना चाहिए बल्कि मुख्य टीम में शामिल करना चाहिए।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने कार्तिक ने जोर देते हुए कहा कि सुंदर को पहले ओवर से ही गेंद सौंपनी चाहिए क्योंकि पावरप्ले में उनके पास किफायती ओवर करने की क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस खिलाड़ी को बल्लेबाजी में भी ऊपर भेजना चाहिए।

वॉशिंगटन सुंदर मुख्य खिलाड़ी हैं - मुरली कार्तिक

मुंबई इंडियंस के हाथों सनराइजर्स हैदराबाद की 14 रनों से हार के बाद मुरली कार्तिक ने अहम बातें कही और सुंदर का बेहतर तरीके से प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा,

सबसे पहले तो उन्हें विश्वास दिलाएं कि वो खेलेंगे। वो इम्पैक्ट प्लेयर नहीं, मुख्य खिलाड़ी हैं। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सुंदर का इस्तेमाल करना तब समझ आता जब आपकी टीम में हरभजन और अश्विन होते। वो पावरप्ले में लाजवाब गेंदबाजी करते हैं और उन्हें पहले ओवर से गेंद देनी चाहिए और साथ ही साथ ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करानी चाहिए।

बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर के लिए अब तक का ये आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा है। वो गेंद और बल्ले दोनों से कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं और इस सीजन हैदराबाद ने उन्हें ज्यादातर इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आजमाया है। मुंबई के खिलाफ खेले मुकाबले में भी उन्हें नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और वह 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। आने वाले मैचों में देखना होगा कि हैदराबाद की टीम अपने इस ऑलराउंडर को लेकर किस तरह इस्तेमाल करती है।

Quick Links