IPL 2023 : नवदीप सैनी ने सुनाया ऋषभ पंत से जुड़ा किस्सा, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की वीडियो

Photo Courtesy: Rajasthan Royals Instagram
Photo Courtesy: Rajasthan Royals Instagram

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्सीडेंट के कारण इस साल आईपीएल 2023 (IPl 2023) का हिस्सा नहीं है और उनकी कमी ना सिर्फ उनके फैंस और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को महसूस हो रही है बल्कि प्रतिद्वंदी टीम को भी उनका इस आईपीएल में शामिल ना होना खल रहा है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी हाल ही में ऋषभ पंत को लेकर एक वीडियो साझा की है जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में उनके टीम के खिलाड़ी नवदीप सैनी इंटरव्यू दे रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान वो ऋषभ पंत की बात कर रहे हैं।

इस दौरान वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स में अपने सेलेक्शन के बारे में बताते हैं और कैसे ऋषभ पंत ने उनका साथ दिया इस बारे में बात करते हैं। सैनी ने बताया,

ऋषभ पंत और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएं। मैंने और मेरी फैमिली ने उनके लिए प्रेयर की है। वो बहुत अच्छे इंसान हैं।

सैनी ने ऋषभ से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए आगे कहा,

मैं और ऋषभ फ्लाइट में साथ में थे। उन्होंने मुझसे कहा कि क्या हुआ अगर तुम अनसोल्ड रहे कोई बात नहीं, देखते हैं।। जैसे ही मेरी फ्लाइट लैंड हुई मुझे कॉल और मैसेज आने लगे। मैंने सोचा पता नहीं क्या हुआ है। फिर मुझे पता चला कि दिल्ली की टीम में मेरा सेलेक्शन हो गया है।

इस वीडियो में ऋषभ पंत की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी साझा की गई हैं। ऋषभ पंत के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी खुश हैं और उनका कहना है कि ऋषभ पंत बहुत ही अच्छे इंसान हैं। एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पेज पर इस वीडियो को साझा कर दिल जीत लिया।

बता दें, नवदीप सैनी इस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं। हालांकि इस साल अभी तक उन्होंने सिर्फ एक ही मुकाबला खेला हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स 57 रनों से हरा दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications