कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में पहले ओवर में खुद गेंदबाजी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे का प्लान आखिर क्या था। नितीश राणा के मुताबिक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्हें लगा कि अगर कोई पार्ट टाइम गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करता है तो फिर वो थोड़े लापरवाह हो जाएंगे और अपना विकेट गंवा देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने एक जबरदस्त पारी खेल दी।
राजस्थान रॉयल्स के सामने केकेआर की टीम जब टार्गेट को डिफेंड करने उतरी तो कप्तान नितीश राणा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया। वो पहले ओवर में खुद गेंदबाजी के लिए आ गए लेकिन उनका ये दांव पूरी तरह से उल्टा पड़ गया। यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद से अटैक करना शुरू किया और पहले ही ओवर में 26 रन बना दिए। उन्होंने इस ओवर में 2 छक्के और 3 चौके जड़े। यहीं से राजस्थान रॉयल्स टीम को एक मोमेंटम मिल गया और उन्होंने 150 रनों के टार्गेट को सिर्फ 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और एक बड़ी जीत हासिल की।
हमें लगा कि पार्ट-टाइम स्पिनर के सामने यशस्वी लापरवाह हो जाएंगे - नितीश राणा
मैच के बाद कप्तान नितीश राणा से पहले ओवर में खुद गेंदबाजी करने के उनके फैसले के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
यशस्वी जायसवाल इस टूर्नामेंट में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। इसलिए मैंने सोचा कि पार्ट-टाइम स्पिनर को वो शायद हल्के में लें और थोड़ा लापरवाह हो जाएं। हमारी प्लानिंग यही थी लेकिन यशस्वी ने काफी शानदार तरीके से खेला और ऐसी चीजें होती रहती हैं। आपको उनकी तारीफ करनी ही होगी। ये एक ऐसा दिन था कि वो कुछ भी कर सकते थे। हमने बल्लेबाजी के दौरान रन कम बनाए और ये 180 का विकेट था।