IPL 2023, PBKS vs KKR: दूसरे मैच का प्रीव्यू, पिच और मौसम की जानकारी, संभावित एकादश, लाइव स्ट्रीम

दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है
दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है

आईपीएल (IPL 2023) में शनिवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला जाना है। पंजाब के लिए घरेलू मैदान पर मुकाबला होने से जीत के साथ आगाज करने का अच्छा मौका है। दोनों टीमों के पास ही नए कप्तान हैं। पंजाब को शिखर धवन लीड करेंगे। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में नितीश राणा केकेआर को लीड करेंगे। कुछ मुख्य खिलाड़ी पंजाब किंग्स के साथ फ़िलहाल नहीं जुड़े हैं लेकिन सैम करन के जुड़ने से टीम निश्चित रूप से मजबूत हुई है।

Ad

दूसरी तरफ केकेआर के पास युवा और अनुभव का शानदार मिश्रण है। सुनील नारेन और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज फ्रेंचाइजी क्रिकेटर केकेआर के पास हैं। नितीश राणा के लिए कप्तानी थोड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि उनका बतौर कप्तान यह पहला ही मुकाबला है। दोनों टीमों का प्रयास रहेगा कि इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए खाता खोला जाए। तुलना की बात की जाए तो इस मुकाबले में पंजाब का पलड़ा भारी है।

संभावित एकादश

Punjab Kings

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, सैम करन, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Kolkata Knight Riders

रिंकू सिंह, नितीश राणा (सी), वेंकटश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

पिच और मौसम की जानकारी

मोहाली में पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने के पूरे आसार हैं। पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। बाद में बल्लेबाजी करना आसान रहेगा। बारिश के भी आसार हैं। मुकाबले के दौरान 60 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है। 8 बजे के बाद मौसम ठीक हो सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा। टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications