आईपीएल में आज के डबल हेडर का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और मुम्बई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेगी पंजाब की टीम ने पिछले मैच में चेन्नई को उनके घर में जाकर हराया था। पंजाब के हौसले निश्चित रूप से बुलन्द होंगे। मुम्बई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले मैच में एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को हराया था। मुम्बई अपनी पांचवीं जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पंजाब किंग्स की शानदार फॉर्म देखते हुए कहा जा सकता है कि मैच आसान नहीं रहने वाला है।
मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। शिखर धवन की शानदार फॉर्म चल रही है। मुम्बई की बैटिंग पिछले मैच को देखते हुए पंजाब से ज्यादा बेहतर नज़र आ रही हसि। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
Punjab Kings
अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (कीपर), सैम करन, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह
Mumbai Indians
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (कीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, राइली मेरेडिथ और अरशद खान
पिच और मौसम की जानकारी
मोहाली में पिच बल्लेबाजी करने के लिए आसान रहेगी पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने होंगे। शाम के समय ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में चेज करने का निर्णय सही रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा। शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा इसे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है।