पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) को लेकर एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि ये दोनों टीमें उतनी ज्यादा मजबूत नहीं लग रही हैं और इनका आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है।
मोहाली में खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने DLS की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 191/5 का स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर 16 ओवर में 146/7 का स्कोर बना चुकी थी लेकिन फिर बारिश आ गई और उसके बाद खेल संभव नहीं हो पाया। उस वक्त तक केकेआर की टीम डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर निर्धारित स्कोर से 7 रन पीछे थी और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
केकेआर और पंजाब की टीम में दिक्कतें हैं - आकाश चोपड़ा
केकेआर के मुताबिक पंजाब ने भले ही जीत के साथ शुरूआत की है लेकिन उनकी टीम उतनी बेहतर नहीं लग रही है और केकेआर का भी हाल कुछ ऐसा ही है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,
कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमों की अपनी-अपनी समस्या है। पंजाब ने जीत के साथ शुरूआत की है लेकिन उनकी टीम 50-50 लग रही है। कोलकाता को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम भी 50-50 लग रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि इन दोनों में कोई एक टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी।
आपको बता दें कि केकेआर और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों के कुछ प्लेयर इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर इस आईपीएल से बाहर हो गए हैं, तो वहीं पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरेस्टो पूरे सीजन नहीं खेलेंगे।