आईपीएल (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। ऐसे में अब सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की अगुवाई आगमी सत्र में भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करते हुए नजर आएंगे। धवन के नेतृत्व में पंजाब ने मोहाली में अपना प्री-कैंप लगाया है। 37 वर्षीय बल्लेबाज के कन्धों पर इस बार पंजाब को उनका पहला आईपीएल टाइटल जिताने की जिम्मेदारी होगी जिसके लिए टीम ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।
25 फरवरी को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये टीम के पहले अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में धवन और टीम के बाकी खिलाड़ी मैदान पर कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा,
शेर वापस आ गए हैं अपनी मांद में दहाड़ रहे
गौरतबल है कि धवन को पंजाब ने आईपीएल 2022 के लिए हुए, मेगा ऑक्शन में 8.25 करोड़ में खरीदा था। 16वें सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने मयंक अग्रवाल को रिलीज़ कर दिया था और धवन को कप्तानी सौंपी थी।
पंजाब किंग्स की टीम 16वें सीजन में अपना पहला मुकाबला श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब के घरेलू मैदान मोहाली में खेला जाएगा। बता दें कि लीग स्टेज में सभी 10 टीमों के बीच कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे। मेगा टूर्नामेंट के शुरुआत गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने मैच से होगी।
आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा,राज अंगद बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, बलतेज ढांडा, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरीप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर।