IPL 2023 : 'धवन मूंछ क्यों नहीं रखते?' पंजाब किंग्स के कप्तान ने दिए सवालों के मजेदार जवाब, देखें वीडियो

शिखर धवन ने दिए फैंस के सवालों के मजेदार जवाब (PC: IPL Twitter)
शिखर धवन ने दिए फैंस के सवालों के मजेदार जवाब (PC: IPL Twitter)

टीम इंडिया के 'गब्बर' कहे जाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल (IPL) 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। धवन ने इस सीजन अब तक खेले अपने तीन मुकबालों में 225 रन ठोक चुके हैं और इस समय ऑरेंज कैप उनके सिर ही सजी है। इस बीच शिखर धवन का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फैंस के कुछ सवालों पर अपने अंदाज में जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन मजेदार इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में धवन कहते हैं "आज कुछ तड़कता भड़कता करते हैं बिल्कुल नया।"

दरअसल, इस वीडियो में धवन फैंस के पूछे गए कुछ सवालों का जवाब दे रहे हैं। जहां एक फैन ने पूछा, "धवन मूंछ क्यों नहीं रखते?" जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "अब मैं उम्र में बड़ा हो रहा हूं और मुझे लगता है कि जब मैं दाढ़ी-मूछें रखता हूं तो और भी बड़ा लगता हूं। कम रखता हूं तो यंग लगता हूं और अच्छा फील होता है।"

एक अन्य सवाल में उनसे पूछा गया कि उन्हें मिस्टर ICC क्यों बोला जाता है? जवाब में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "भाई मेरे अच्छे रिकॉर्ड हैं तभी मुझे मिस्टर ICC बुलाते हैं।" इसके बाद धवन बताते हैं कि वह आईपीएल में कितने टीमों से खेल चुके हैं। वहीं, एक फैन ने तो उनसे उनका पता ही पूछ लिया था, जिसका जवाब उन्होंने अपने अंदाज में बखूबी दिया। इसके बाद वह अपने इंस्टाग्राम रील्स के बारे में भी बताते हैं कि वह रील्स के आइडियाज कहां से लाते हैं। वहीं धवन ने इस वीडियो का अंत एक लाजवाब शायरी से किया जो आपका दिल भी जीत लेगी।

बता दें कि शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने अब तक तीन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है। शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद पंजाब की टीम को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, टीम आज (13 अप्रैल) रात अपने अगले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइंटस का सामना कर रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now