IPL 2023 : कोलकाता नाइटराइडर्स की पहले फील्डिंग, पंजाब किंग्स ने दिया ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी को मौका 

केकेआर ने टॉस जीतने में कामयाबी पाई
केकेआर ने टॉस जीतने में कामयाबी पाई

IPL 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। केकेआर के नए कप्तान नितीश राणा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने अपने फैसले को लेकर कहा कि पिछले दो दिनों में बारिश हुई है और उम्मीद है कि पिच में नमी होगी। वहीं कप्तानी करने को लेकर कहा कि मैं उत्साहित हूं क्योंकि बहुत कम लोगों को यह अवसर मिलता है। यह क्रिकेट का खेल है इसलिए ज्यादा दबाव नहीं है। राणा ने अपने चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में टिम साउदी, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन और रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम बताया।

वहीं शिखर धवन ने कहा कि हम पहले फील्डिंग करते। हमारी टीम संतुलित है इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। टीम की तैयारी अच्छी है और हम आगे शानदार सत्र की उम्मीद करते हुए खेल में दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे। हम ट्रॉफी जीतने के लिए उत्सुक हैं और मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहता हूं।

IPL 2023 के दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता नाइटराइडर्स : नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेटकीपर), मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरण सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर राजा, शाहरुख़ खान, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।

Quick Links