मोहाली में खेले गए IPL 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स टीम ने 20 ओवर में 214/3 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस टीम ने 18.5 ओवर में 216/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर प्रभसिमरण सिंह सिर्फ 9 रन बनाकर अरशद खान का शिकार बने। यहाँ से दूसरे विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन और मैथ्यू शॉर्ट ने 49 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 62 तक ले गए। धवन 30 और शॉर्ट 27 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को पीयूष चावला ने चलता किया। बल्लेबाजी करने आये लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने मुंबई के गेंदबाजों की क्लास लगाई और सभी की जमकर धुनाई की। लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनके और जितेश के बीच शतकीय साझेदारी हुई। पारी के 19वें ओवर में लिविंगस्टोन ने जोफ्रा आर्चर की पहली तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने 42 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं जितेश भी 27 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही पारी की तीसरी गेंद पर चलते बने। यहाँ से इशान किशन और कैमरन ग्रीन ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। ग्रीन 23 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने। किशन को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला और दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 116 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सूर्यकुमार 31 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इशान ने 41 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। आखिरी में तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 26 और टिम डेविड ने 10 गेंदों में 19 रन नाबाद बनाकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। पंजाब किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज नाथन एलिस रहे और उन्होंने दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 66 रन लुटा दिए और आईपीएल इतिहास के एक पारी में तीसरे सबसे खराब आंकड़े दर्ज किये।