IPL 2023 : मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बरपाया कहर, विराट कोहली की कप्तानी में RCB की जीत 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत दर्ज की
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत दर्ज की

मोहाली में खेले गए IPL 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) को 24 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 174/4 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब 18.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई। इस तरह आरसीबी ने सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 59 रन बना दिए। कोहली और डू प्लेसी ने पंजाब के गेंदबाजों को 16 ओवर तक कोई मौका नहीं दिया और शतकीय साझेदारी भी पूरी की। यह साझेदार 17वें ओवर में टूटी और विराट कोहली 47 गेंदों में 59 रन बनाकर हरप्रीत बरार का शिकार बने। बरार ने ग्लेन मैक्सवेल को भी चलता किया जो पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। 18वें ओवर में डू प्लेसी भी चलते बने। उन्होंने 56 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 7 रन बनाये। वहीं महिपाल लोमरोर 7 और शाहबाज अहमद 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर अथर्व तायडे सिर्फ 4 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। मैथ्यू शॉर्ट भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे लियाम लिविंगस्टोन कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हुए। पावरप्ले के आखिरी में पंजाब ने 53 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया और हरप्रीत सिंह 13 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। कप्तान सैम करन भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनिंग करने आये प्रभसिमरण सिंह ने 30 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रन बनाये। शाहरुख़ खान सिर्फ 7 रन ही बना पाए और पंजाब ने 106 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवा दिया। एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन जितेश शर्मा ने कुछ जबरदस्त शॉट खेलकर मैच में पंजाब को बनाये रखा था। 19वें ओवर में वह भी आउट हो गए और आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम किया। जितेश ने 27 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए।

Quick Links