IPL 2023 का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच जयपुर में खेला जाना है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि परिस्थितियां शायद इसके पक्ष में हों और विकेट भी सूखा लग रहा है। यह हमारे लिए यहां से बहुत स्पष्ट है, यह कभी-कभी बुरी बात नहीं होती है। हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। 3-4 खिलाड़ी हर मैच में अच्छा कर रहे हैं, हमें कुछ अच्छी स्थिति का फायदा उठाने के लिए थोड़ा और चाहिए। जीत महत्वपूर्ण है, नेट रन रेट ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में हम अब परेशान हो सकते हैं। आरसीबी में जोश हेजलवुड की जगह वेन पार्नेल और वानिन्दु हसरंगा की जगह माइकल ब्रेसवेल को मौका मिला है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करते। दबाव बना हुआ है, हम इसे सेमीफाइनल की तरह ले रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो गुजरात के खिलाफ हमारा सिर्फ एक मैच फ्लैट रहा है, बाकी मैच हमने प्रतिस्पर्धी खेले हैं। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को कुछ परेशानियां झेलनी पड़ती हैं लेकिन सहयोगी स्टाफ ने इसे संभालने में अच्छा काम किया है। राजस्थान ने ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम ज़म्पा को शामिल किया है।
IPL 2023 के 60वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल