IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन को मिली सख्त सजा, अहम वजह आई सामने 

रविचंद्रन अश्विन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था
रविचंद्रन अश्विन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था

बुधवार को IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 3 रनों के करीबी अंतर से जीत मिली। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को उनके शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अश्विन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया है। इस नियम के मुताबिक, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है और अश्विन ने इस नियम को तोड़ने का दोषी पाया गया।

दरअसल, इस मैच के समाप्त होने के बाद अश्विन ने कहा था कि वह चेपॉक में ओस के कारण अंपायरों द्वारा गेंद को अपने खुद से ही बदलने के फैसले से वह हैरान थे। उनके इसी बयान के चलते आईपीएल ने उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है।

मैच के बाद अश्विन ने कहा था,

मैं काफी हैरान हूं कि अंपायरों ने अपने आप ही गेंद को ओस के कारण बदल दिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और मैं काफी हैरान हूं। ईमानदारी से कहूं तो इस साल के आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों ने मुझे थोड़ा अचंभित कर दिया है।

हालांकि, प्रेस विज्ञप्ति में अपराध की प्रकृति का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए बना आचार संहिता का अनुच्छेद 2.7, "मैच या किसी खिलाड़ी, टीम अधिकारी, मैच अधिकारी या किसी भी मैच में भाग लेने वाली टीम में होने वाली किसी घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी से सम्बंधित है।"

अश्विन ने बल्ले और गेंद से जीत में दिया था योगदान

गौरतलब हो कि, राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे और उन्हें 3 रनों के करीबी अंतर से जीत मिली थी। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स की ओर से 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था और उन्होंने 22 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के के साथ 30 रनों का योगदान दिया था। इसके अलावा, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन खर्च करते हुए अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment