रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कार्यवाहक कप्तानी की भूमिका निभा रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ की गई खास गलती का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है। कोहली की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निर्धारित समय पर ओवर नहीं खत्म कर पाई थी, इसी वजह से उन पर और इम्पैक्ट प्लेयर समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल रिलीज के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जिसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने मैच के लिए श्री विराट कोहली को अपना कप्तान नियुक्त किया था, पर 23 अप्रैल, 2023 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान स्लो ओवर रेट मेन्टेन रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर गति के अपराधों से संबंधित यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक सदस्य इम्पैक्ट प्लेयर सहित, पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है।
आरसीबी की टीम निर्धारित समय से एक ओवर पीछे थी और उन्हें राजस्थान रॉयल्स की पारी का 20वां ओवर सर्किल में पांच फील्डर्स के साथ करना पड़ा था। यह इस सीजन टीम का स्लो ओवर रेट का दूसरा अपराध है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी टीम एक ओवर पीछे रही थी और तब कप्तान फाफ डू प्लेसी पर 12 लाख का जुर्माना लगा था।
कार्यवाहक कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं विराट कोहली
बता दें कि आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी हैं लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसी वजह से वह सिर्फ बल्लेबाजी के लिए आते हैं और मैदान पर नेतृत्व करने की जिम्मेदारी विराट कोहली संभालते हैं। आने वाले कुछ मैचों में भी कोहली यह जिम्मेदारी निभाते दिख सकते हैं।