रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 23 रन से मात दी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 174/6 का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को 151/9 के स्कोर पर रोक दिया।
इस मुकाबले में आरसीबी के मध्यम गति के गेंदबाज वी विजयकुमार ने काफी सुर्खियां बटोरी। 26 साल के गेंदबाज ने अपने आईपीएल के डेब्यू मैच में 4 ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव को अपना शिकार बनाया।
अपने यादगार आईपीएल डेब्यू के बारे में बात करते हुए विजयकुमार ने कहा, 'मैंने लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहा था। मैंने कड़ी मेहनत की और अब लगता है कि यह काम आई। कप्तान फाफ डू प्लेसी आए और मुझे कहा कि विकेट पर गेंद रुक रही है तो मैंने अपनी मजबूती पर काम किया और ज्यादा धीमी गति की गेंदें डाली, जिससे काफी मदद मिली।'
विजकुमार ने बताया कि उन्हें कड़ी मेहनत का फल मिला है। उन्होंने कहा, 'दो साल से कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मेरे ख्याल से मेहनत का फल मिला। मैं नकल गेंद डालने को तैयार नहीं था, लेकिन फाफ डू प्लेसी ने दोबारा आकर कहा कि तुम्हें धीमी गति की गेंद डालनी चाहिए। मैंने ऐसा करने की सोची और विकेट मिल गया।'
आरसीबी के गेंदबाज ने कहा कि वो अपने प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन ने मुझे कहा था कि मैदान में जाकर अपने आप को अभिव्यक्त करो तो मैंने ऐसा ही किया और अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। आरसीबी के स्क्वाड से जुड़ने से पहले मैं केवल एक नेट गेंदबाज था और तब मैं लड़कों की मदद करता था।'
बता दें कि फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। दो जीत के साथ आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। वहीं डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम का खाता नहीं खुला और वो आईपीएल 2023 की अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है।