IPL 2023 : आरसीबी को खल रही है इस खास खिलाड़ी की कमी, पूर्व भारतीय दिग्गज की आई प्रतिक्रिया

रजत पाटीदार का पिछला सीजन काफी धमाकेदार रहा था
रजत पाटीदार का पिछला सीजन काफी धमाकेदार रहा था

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कमी महसूस हो रही है, और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ (LSG) मुकाबले से पहले उनका मध्यक्रम एक चिंता का विषय दिख रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डू (प्लेसी) के क्रीज पर रहने तक तो सब अच्छा दिख रहा है, मगर दोनों के वापस जाते ही आरसीबी की समस्या बढ़ जाती है।

अपने यूट्यूब चैनल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज होने वाले मुकाबले का विश्लेषण करते हुए इस पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा,

आरसीबी को रजत पाटीदार की कमी महसूस हो रही है। आप कभी माइकल ब्रेसवेल को, तो किसी मौके पर कोई और बल्लेबाज को नंबर 3 पर भेज देते है, मगर पाटीदार की तरह कोई विकल्प आपके पास मौजूद नहीं है। मैक्सवेल का भी बल्ला अबतक नहींं बोला है, जिसके कारण आरसीबी का मध्य क्रम और निचला मध्य क्रम कागज पर काफी कमजोर दिख रहा है।

हसरंगा की होगी टीम में वापसी- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर वानिन्दु हसरंगा खेलने के लिए उपल्बध होंगे तो वो सीधा अंतिम 11 में अपनी जगह बना लेंगे। मगर इस निर्णय से आरसीबी के लिए प्लेइंग 11 चुनना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा,

वानिन्दु वनिंदु हसरंगा उपलब्ध होते हैं तो वह सीधे प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे। लेकिन अगर वह प्लेइंग इलेवन में आते हैं, तो गेंदबाजी में क्या बदलाव हो सकता हैं ये देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि डेविड विली पिछले मैच में शानदार थे, और आप अपने तीन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं बदलना चाहते हैं। मगर हो सकता है कि आरसीबी को भारी मन के साथ डेविड विली को बाहर करना पड़े।

मालूम हो कि लखनऊ ने इस सीजन अबतक खेले तीन मुकाबलोंं में दो में जीत दर्ज की है, वहीं आरसीबी को अपने खेलें दो मैचों में एक में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications