IPL 2023 में बुधवार को 36वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच खेला जाएगा। आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। पिछले दो मैचों में आरसीबी ने जीत दर्ज की है। इस मैच में भी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में स्थान बेहतर करने का उद्देश्य लेकर आरसीबी मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ केकेआर की टीम है, जिसके लिए इस सीजन अब तक कुछ भी सही घटित नहीं हुआ है। केकेआर को अपनी तीसरी जीत की तलाश रहेगी।
आरसीबी ने अब तक 7 मुकाबले खेलकर कुल 4 जीत के साथ 8 अंक हासिल किये हैं। तालिका में आरसीबी पांचवें स्थान पर है। केकेआर की टीम 4 अंकों के साथ आठवें नम्बर पर है। इस मैच की बात की जाए, तो आरसीबी का पलड़ा निश्चित रूप से भारी है। आरसीबी की फॉर्म भी काफी धाकड़ चल रही है। केकेआर के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन चेज करते हुए टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। गेंदबाजों को रन रोकने का प्रयास करना होगा, तभी बल्लेबाज कुछ कर पाएँगे।
संभावित एकादश
RCB
विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, एस प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजय कुमार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।
KKR
एन जगदीशन, सुनील नारेन, वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वीजे, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।
पिच और मौसम की जानकारी
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिच बैटिंग के लिए मददगार रहेगी। रनों की बारिश देखने को मिलेगी। गेंदबाजों को गति में मिश्रण करना होगा। बारिश की संभावना नहीं होगी। पहले खेलने वाली टीम को कम से कम 200 का स्कोर बनाने की तरफ देखना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। टॉस शाम 7 बजे होगा। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकता है।