IPL 2023 में रविवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला जाएगा। आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन उतना खास अब तक देखने को नहीं मिला है। घरेलू मैदान पर मुकाबला होने का फायदा उठाने का प्रयास उनकी तरफ से देखने को मिलेगा। राजस्थान रॉयल्स का अब तक का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। रॉयल्स ने 4 मैचों में जीत के साथ पहला स्थान हासिल किया है।
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनके अलावा मैक्सवेल भी धाकड़ फॉर्म में हैं। रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में बैटिंग में दोनों टीमों का बराबरी का मुकाबला है। गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा थोड़ा भारी है। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
RCB
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।
Rajasthan Royals
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
पिच और मौसम की जानकारी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर रनों की बारिश होने के आसार हैं। पिच पूरी तरह से बैटिंग के लिए मददगार रहेगी। पहले खेलने वाली टीम को 200 से ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना होगा। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जा सकता है। मैच में बारिश की संभावना नहीं होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से होगा। टॉस 3 बजे होगा। यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव प्रसारित होगा।