IPL 2023 : रोहित शर्मा ने आईपीएल में हासिल की रनों की बड़ी उपलब्धि, विराट और शिखर की लिस्ट में हुए शामिल 

रोहित शर्मा ने एक तेजतर्रार पारी खेली
रोहित शर्मा ने एक तेजतर्रार पारी खेली

हैदराबाद में IPL 2023 का 25वां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) खेला जा रहा है। इस मुकाबले में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर और मेहमान मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इशान किशन के साथ मिलकर 4.4 ओवर में 41 रनों की शुरुआत दिलाई। इस दौरान रोहित ज्यादा आक्रामक अंदाज में नजर आये और तेजी से खेलने के प्रयास में 18 गेंदों में छह चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट भी हो गए। हालाँकि, अपनी इस छोटी पारी के दौरान रोहित ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और वह अब उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए जिनके नाम आईपीएल में छह हजार रन दर्ज हैं।

Ad

इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के नाम 231 मैचों में 5986 रन दर्ज थे और उन्हें 6000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 14 रन की जरूरत थी। रोहित ने मुंबई की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर जरूरी रनों को पूरा किया और अपने 6000 रन भी पूरे किये। अब उनके नाम 232 मैचों में 30.22 की औसत से 6014 रन हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 41 अर्धशतक आये हैं।

आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

आईपीएल में अब तक रोहित शर्मा को लगाकर केवल चार ही बल्लेबाजों ने 6000 रनों के आंकड़े को पूरा किया है। इस मुकाम तक सबसे पहले विराट कोहली पहुंचे थे और वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके नाम 228 मैचों में 6844 रन दर्ज हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं। धवन ने आईपीएल में 210 मैचों में 6477 रन बनाये हैं। तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 167 मुकाबलों में 6109 रन बनाये हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के बाद अब रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications