मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल की काफी तारीफ की है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने यशस्वी जायसवाल से पूछा कि इतनी पावर कहां से लाते हो तो उन्होंने कहा कि वो जिम में काफी ज्यादा मेहनत करते हैं।
राजस्थान रॉयल्स को भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में जाकर हार का सामना करना पड़ा लेकिन यशस्वी जायसवाल ने अपनी धुआंधार पारी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 62 गेंदों पर 124 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। जायसवाल के अलावा और कोई भी बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया। यही वजह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
यशस्वी जायसवाल की रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी की काफी तारीफ की। रोहित शर्मा के मुताबिक यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों का इस तरह से प्रदर्शन करना भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा,
मैंने पिछले साल भी यशस्वी जायसवाल को देखा था और इस साल वो अपने गेम को काफी ऊपर तक लेकर गए हैं। मैंने उनसे पूछा कि इतनी पावर आपके पास कहां से आ रही है। उन्होंने कहा कि वो जिम में काफी ज्यादा समय बिता रहे हैं। उनकी टाइमिंग काफी जबरदस्त है। ये उनके लिए अच्छा है। इसके अलावा इंडियन क्रिकेट और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी अच्छा है।
वहीं यशस्वी जायसवाल ने अपने शतक को लेकर कहा कि मैं मानसिक रूप से अपने आपको मजबूत रखता हूं और अपने फिटनेस और डाइट पर ध्यान देता हूं। क्रिकेट से बाहर अपनी लाइफ को काफी अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज करता हूं।